चीन ने निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रह ग्रुप लांच किया

(CRI)08:37:18 2025-11-11


चित्र VCG से है

चीन ने सोमवार को दक्षिणी द्वीप प्रांत हाईनान में हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रहों के एक नए समूह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

बीजिंग समयानुसार सुबह 10:41 बजे लॉन्ग मार्च-12 वाहक रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया 13वाँ उपग्रह समूह एक इंटरनेट समूह का निर्माण करेगा। उपग्रहों ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और प्रक्षेपण कार्य पूरी तरह सफल रहा।