चीनी अंतरिक्ष डिटेक्टर ने अंतरतारकीय पिंड का पहली बार अवलोकन किया

(CRI)10:40:44 2025-11-07


चित्र VCG से है

चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन ब्यूरो के अनुसार, चीन के मंगल ग्रह डिटेक्टर थ्येनवेन-1 ऑर्बिटर ने हाल ही में अपने उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरे का उपयोग करके सौर मंडल के बाहर से एक धूमकेतु एटलस (3I/ATLAS) का सफलतापूर्वक अवलोकन किया। यह सौर मंडल में आने वाला तीसरा ज्ञात अंतरतारकीय पिंड है, जिसकी अनुमानित आयु 3 अरब से 11 अरब वर्ष के बीच है। यह भी पहली बार है जब किसी चीनी अंतरिक्ष डिटेक्टर ने किसी अंतरतारकीय पिंड का अवलोकन किया है।