चीन और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की

(CRI)10:45:53 2025-11-07


चित्र VCG से है

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 5 नवंबर को निमंत्रण पर ब्रिटिश विदेश मंत्री य्वेट्टी कूपर के साथ फोन पर बातचीत की।

वांग यी ने कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति परिवर्तन और गड़बड़ी से भरी है। चीन-ब्रिटेन सम्बंध या तो आगे बढ़ेंगे या पीछे हटेंगे। दोनों पक्षों को रणनीतिक संवाद मजबूत कर द्विपक्षीय सम्बंधों को स्वस्थ, परस्पर लाभकारी, स्थिर पटरी पर बढ़ाना चाहिए। चीन ब्रिटेन के साथ वैश्विक चुनौतियों का निपटारा करने और विश्व शांति व विकास बढ़ाने को तैयार है।

वांग यी ने कहा कि ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अंतर से दोनों पक्षों के बीच मतभेद मौजूद होना सामान्य बात है, पर दोनों पक्षों को पारस्परिक सम्मान का पालन कर पारस्परिक समझ बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि द्विपक्षीय सम्बंधों की स्थिरता के लिए मजबूत गारंटी प्रदान की जाए।

कूपर ने कहा कि ब्रिटेन चीन के साथ सम्बंध को बड़ा महत्व देता है और चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही की मजबूती और सुरक्षा, विकास व पर्यावरण क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने की प्रतीक्षा करता है।

वांग यी ने बातचीत में चीन-ब्रिटेन सम्बंध में मौजूद नाजुक समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के बारे में चीन का रुख व्यक्त किया। दोनों पक्ष समान रूप से अपनी अपनी चिंता दूर करने के बारे में एक साथ आगे बढ़ने पर सहमत हुए।