चीनी उपप्रधान मंत्री ने उरुग्वे की यात्रा की
स्थानीय समयानुसार 4 नवंबर को चीनी उपप्रधान मंत्री तिंग श्वेशांग ने निमंत्रण पर उरुग्वे की यात्रा की और मोंटेवीडियो में राष्ट्रपति यमांडू ओरसी से भेंट की और उपराष्ट्रपति कैरोलिना कोस के साथ वार्ता की।
ओरसी से मुलाकात में तिंग ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से स्नेहपूर्ण अभिवादन और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उरुग्वे चीन का अच्छा दोस्त और साझेदार है। चीन उरुग्वे के साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के मार्गदर्शन में परंपरागत मित्रता बनाए रखकर निरंतर दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का विषय प्रचुर करने और विश्व शांति व विकास के लिए अधिक योगदान देने को तैयार है।
ओरसी ने तिंग से राष्ट्रपति शी को अभिवादन पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनयिक सम्बंध की स्थापना के बाद दोनों देशों की जन मित्रता निरंतर गहरी हो रही है और सम्बंध निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उरुग्वे चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहयोग मजबूत कर सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी नयी मंजिल पर पहुंचाने का उत्सुक है।