शी चिनफिंग ने एपेक नेताओं की 32वीं अनौपचारिक बैठक के दूसरे चरण में भाग लिया

(CRI)10:03:35 2025-11-03

स्थानीय समयानुसार 1 नवंबर की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एपेक नेताओं की 32वीं अनौपचारिक बैठक के दूसरे चरण में भाग लिया और "संयुक्त रूप से एक सतत और बेहतर कल का निर्माण" शीर्षक एक महत्वपूर्ण भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन गहराई से विकसित हो रहे हैं, जिससे मानव समाज के लिए नई संभावनाएँ खुली हैं। साथ ही, विश्व अर्थव्यवस्था अपर्याप्त विकास गति, बढ़ते वैश्विक विकास घाटे और जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा जैसी बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रही है। एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं को आपसी लाभ वाले सहयोग को मजबूत करना चाहिए, नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, नई चुनौतियों का मुकाबला करते हुए संयुक्त रूप से एक सतत और बेहतर कल का निर्माण करना चाहिए।

शी चिनफिंग ने तीन सुझाव दिए: पहला, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नवोन्मेषी विकास के नए लाभों को आकार देने के लिए डिजिटल और बुद्धिमान सशक्तिकरण को मजबूत करें। दूसरा, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सतत विकास के लिए एक नया प्रतिमान स्थापित करने हेतु हरित और निम्न-कार्बन विकास पर ज़ोर दें। तीसरा, समावेशी और साझा विकास को बढ़ावा देते हुए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी विकास के नए रूप का प्रदर्शन करें।

बैठक में परिणाम दस्तावेज जारी किए गए, जिनमें "2025 एपेक नेताओं की ग्योंगजू घोषणा", "एपेक कृत्रिम बुद्धिमत्ता पहल" और "जनसंख्या परिवर्तन से निपटने के लिए एपेक फ्रेमवर्क सहयोग दस्तावेज" शामिल हैं।