एपेक एशिया-प्रशांत विकास की दिशा तय करेगा

(CRI)11:00:16 2025-10-30

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) नेताओं का 32वां अनौपचारिक सम्मेलन जल्द ही आयोजित होने जा रहा है। इस क्षेत्र में दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी निवास करती है, जो वैश्विक आर्थिक उत्पादन का 60 प्रतिशत से अधिक और विश्व व्यापार का लगभग आधा हिस्सा उत्पन्न करती है। वर्षों से एशिया-प्रशांत क्षेत्र न केवल वैश्विक अर्थव्यवस्था का सबसे तेज़ी से विकसित होने वाला क्षेत्र रहा है, बल्कि दुनिया के विकास का प्रमुख इंजन भी बन चुका है।

हाल के वर्षों में चीन-लाओस रेलवे, जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे और चांके बंदरगाह आदि परियोजनाओं का निर्माण क्रमशः एशिया-प्रशांत के विभिन्न क्षेत्रों में पूरा हुआ। अंतःसंबधन से एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्था का तेज विकास कायम रहा।

वर्ष 2025 की पहली तीन तिमाहियों में एपेक की अन्य आर्थिक शक्तियों को चीन का आयात और निर्यात 194 खरब 10 अरब युआन रहा, जो चीन के कुल आयात-निर्यात का 57.8 प्रतिशत है। आयोजित होने वाले एपेक नेताओं के 32वें अनौपचारिक सम्मेलन में चीन और अमेरिका समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेता दक्षिण कोरिया में वैश्विक विकास पर चर्चा करेंगे। इसका विशेष महत्व होगा।