राष्ट्रपति शी चिनफिंग का दक्षिण कोरिया आगमन
(CRI)10:16:14 2025-10-30


स्थानीय समयानुसार 30 अक्तूबर की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष विमान से दक्षिण कोरिया पहुँचे। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के आमंत्रण पर राष्ट्रपति शी 32वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके साथ ही वे दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा भी करेंगे।