शी चिनफिंग 32वें एपेक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने और राजकीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया के लिए पेइचिंग से रवाना हुए

(CRI)10:03:57 2025-10-30

पेइचिंग समयानुसार 30 अक्टूबर की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के निमंत्रण पर, दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आगामी 32वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने और दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा पर जाने के लिए विशेष विमान से पेइचिंग से ग्योंगजू के लिये रवाना हुए।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी यात्रा में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य व सीपीसी केंद्रीय समिति के सामान्य कार्यालय के निदेशक छाई छी, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य व चीनी विदेश मंत्री वांग यी और सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य व चीनी राज्य परिषद के उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग आदि अधिकारी शामिल हैं।