खुलापन, सहयोग और एकीकृत विकास "एशिया-प्रशांत चमत्कार" बनाने के प्रमुख रहस्य हैं

(CRI)08:37:53 2025-10-30

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 29 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के भविष्य की चर्चा करते हुए कहा कि खुलापन, सहयोग और एकीकृत विकास "एशिया-प्रशांत चमत्कार" बनाने के प्रमुख रहस्य हैं, और यह इसी क्षेत्र में सभी देशों के लिए चुनौतियों का सामना करने तथा एक साथ मिलकर बेहतर भविष्य बनाने का एकमात्र तरीका भी है।

उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र सर्वाधिक गतिशील क्षेत्र है तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था का सबसे शक्तिशाली इंजन है, जो क्षेत्रीय सहयोग और आर्थिक एकीकरण में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। "क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते" (RCEP) के प्रभावी होने के बाद से लेकर अब तक 3 वर्ष से अधिक समय में, इसके सदस्यों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग निरंतर गहरा होता रहा है, तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में तीव्र वृद्धि बनी हुई है।

प्रवक्ता क्वो च्याखुन के अनुसार, लगातार पाँच वर्षों से, चीन और आसियान एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार रहे हैं। "चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र 3.0 के उन्नयन के लिए प्रोटोकॉल" पर हस्ताक्षर दोनों पक्षों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को गहरा करने में एक बड़ी उपलब्धि है, और इससे एशिया-प्रशांत क्षेत्र और यहाँ तक कि विश्व में आर्थिक विकास में और अधिक विश्वास और प्रेरित शक्ति आएगी।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की नवीनतम रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था इस वर्ष 4.5% की दर से बढ़ेगी, तथा विश्व में अग्रणी बनी रहेगी। क्वो च्याखुन ने कहा कि एशिया-प्रशांत परिवार के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में, चीन ठोस कार्यों के साथ एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण का नेतृत्व करना जारी रखेगा, एकता और सहयोग को सशक्त करेगा और आम विकास में योगदान देगा।