"पंद्रहवीं पंचवर्षीय योजना" में यह कार्य सर्वोपरि
(जन-दैनिक ऑनलाइन)14:35:54 2025-10-29
"पंद्रहवीं पंचवर्षीय योजना" में वास्तविक अर्थव्यवस्था की नींव को सुदृढ़ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सीपीसी की बीसवीं केंद्रीय समिति के चौथे पूर्ण अधिवेशन में "पंद्रहवीं पंचवर्षीय योजना" अवधि के आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु 12 रणनीतिक कार्य निर्धारित किए गए, जिनमें "आधुनिक औद्योगिक तंत्र का निर्माण और वास्तविक अर्थव्यवस्था की नींव को सुदृढ़ करना" को प्राथमिकता दी गई है।
