ली छ्यांग अपनी यात्रा समाप्त कर पेइचिंग लौटे

(CRI)13:36:09 2025-10-29

28 अक्टूबर की शाम को, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग सिंगापुर की अपनी आधिकारिक यात्रा और मलेशिया में पूर्वी एशिया सहयोग नेताओं की बैठकों में भाग लेने के बाद चार्टर्ड विमान से चीन की राजधानी पेइचिंग लौटे।

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से रवाना होने पर, मलेशियाई परिवहन मंत्री लोक सियू फूक (Loke Siew Fook), मलेशिया में चीनी राजदूत ओउयांग युचिंग (Ouyang Yujing) और आसियान में चीनी राजदूत होउ येनछी (Hou Yanqi) उन्हें विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।