शी चिनफिंग और फिनिश राष्ट्रपति ने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

(CRI)09:24:31 2025-10-29

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने 28 अक्तूबर को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया।

अपने बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि फिनलैंड खूबसूरत "हजार झीलों की भूमि" है और चीन के साथ अंतर-सरकारी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले पहले यूरोपीय देशों में से एक है। चीन और फिनलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से लेकर अब तक, पिछले 75 वर्षों में, द्विपक्षीय संबंध सामाजिक प्रणालियों और विचारधाराओं से आगे बढ़ गए हैं, बदलती अंतरराष्ट्रीय स्थितियों की परीक्षा को झेलते हुए, राजनीति, अर्थव्यवस्था, व्यापार, संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग लगातार गहरा होता गया है।

पिछले वर्ष अक्तूबर में राष्ट्रपति स्टब की चीन की सफल राजकीय यात्रा का उल्लेख करते हुए शी ने कहा कि उस समय दोनों ने भविष्य के उन्मुख चीन और फिनलैंड के बीच एक नए प्रकार की सहकारी साझेदारी के विकास के लिए संयुक्त रूप से एक खाका तैयार किया है। शी का कहना है कि वह चीन-फिनलैंड संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं और द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाने, विभिन्न क्षेत्रों में चीन-फिनलैंड सहयोग का नेतृत्व कर नई स्थिति बनाने, समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति स्टब के साथ मिलकर प्रयास करना चाहते हैं।

वहीं, राष्ट्रपति स्टब ने अपने बधाई संदेश में कहा कि फिनलैंड और चीन के बीच संबंध घनिष्ठ हैं और उनकी नींव मजबूत है। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से पिछले 75 वर्षों में, द्विपक्षीय संबंधों में लगातार विकास हुआ है और सहयोग का विस्तार जारी है।

पिछले साल अक्तूबर में चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा की याद करते हुए राष्ट्रपति स्टब ने कहा कि उस समय दोनों पक्षों ने "फिनलैंड और चीन के बीच नए प्रकार की भविष्योन्मुखी सहकारी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त कार्य योजना (2025-2029)" जारी की।

स्टब ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में चीन की भूमिका पर भरोसा करता है। वह राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर निरंतर बातचीत की आशा करते हैं।