कोलकाता से ग्वांगजोउ सीधी उड़ान पुनः बहाल — चीन के उप महावाणिज्यदूत छिन योंग ने किया उद्घाटन

26 अक्तूबर 2025 की शाम, चीन के कोलकाता स्थित उप महावाणिज्यदूत छिन योंग ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित भारतीय विमान सेवा कंपनी इंडिगो (IndiGo) की कोलकाता–ग्वांगजोउ सीधी उड़ान के पुनः प्रारंभ समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर, इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि, हवाई अड्डे के संचालन व सुरक्षा विभागों के अधिकारी, तथा यात्रियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समारोह के समाप्त होनेके बाद, उप महावाणिज्यदूत छिन योंग ने पहली उड़ान के यात्रियों से सौहार्दपूर्ण बातचीत की, उन्हें स्मृति-उपहार भेंट किए, और मौके पर मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि चीन-भारत सीधी उड़ान सेवा की बहाली दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हुई सहमति के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कदम दोनों देशों के नागरिकों के आवागमन को अत्यंत सुविधाजनक बनाएगा, और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों, पर्यटन तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई गति प्रदान करेगा।

उसी रात, इंडिगो एयरलाइन की कोलकाता–ग्वांगजोउ उड़ान संख्या 6E1703 ने सेसफलतापूर्वक उड़ान भरी और अगली सुबह ग्वांगजोउ बाययुन हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी। इस प्रकार, पाँच वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद चीन के मुख्यभूमि और भारत के बीच सीधी हवाई सेवा औपचारिक रूप से पुनः प्रारंभ हो गई।
 
				 
			