रूस से सम्बंधित मुद्दों के आधार पर चीनी कंपनियों पर ब्रिटेन के प्रतिबंधों के कड़े विरोध में चीन: चीनी वाणिज्य मंत्रालय

(CRI)11:09:09 2025-10-28


चित्र VCG से है

पेइचिंग समयानुसार 27 अक्टूबर को, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीनी कंपनियों पर ब्रिटेन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के सम्बंध में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि चीन रूस से सम्बंधित मुद्दों के आधार पर चीनी कंपनियों पर ब्रिटेन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का कड़ा विरोध करता है।

15 अक्टूबर को, ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने रूस से सम्बंधित प्रतिबंधों के एक नए दौर की घोषणा की, जिसमें 11 चीनी कंपनियों को निशाना बनाया गया। इस बात के प्रति संवाददाताओं के सवालों के जवाब में, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन रूस से सम्बंधित मुद्दों के आधार पर ब्रिटेन द्वारा 11 चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का कड़ा विरोध करता है। यूक्रेनी संकट के सम्बंध में, चीन ने कानूनों और नियमों के अनुसार सैन्य व नागरिक दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात को लगातार और सख्ती से नियंत्रित किया है। चीनी और रूसी कंपनियों के बीच सामान्य आदान-प्रदान और सहयोग में हस्तक्षेप या उसे प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। ब्रिटेन की कार्रवाई एकतरफा प्रतिबंध हैं, जिनका अंतर्राष्ट्रीय कानून या संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्राधिकरण में कोई आधार नहीं है। चीन के अभ्यावेदन और चीन-ब्रिटेन आर्थिक व व्यापारिक सम्बंधों की सकारात्मक गति की अनदेखी करते हुए, ब्रिटेन ने चीनी कंपनियों को एकतरफा प्रतिबंध सूचीबद्ध करने पर जोर दिया है। इसका चीन-ब्रिटेन आर्थिक और व्यापारिक सम्बंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। चीन ने ब्रिटेन से आग्रह किया कि वह अपनी गलत प्रथाओं को तुरंत सुधारे और चीन-ब्रिटेन आर्थिक व व्यापार सहयोग के समग्र हितों के आधार पर सम्बंधित चीनी संस्थाओं पर प्रतिबंधों को हटाए। चीन चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों व हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।