चीनी प्रधानमंत्री ने 5वीं RCEP नेताओं की बैठक में भाग लिया
27 अक्तूबर को “क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता” (RCEP) के नेताओं की 5वीं बैठक आयोजित हुई, जिसमें चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि RCEP के प्रभावी होने के बाद बीते तीन वर्षों में सदस्य देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग निरंतर गहराता गया है। विश्व अर्थव्यवस्था की समग्र गति में मंदी के बावजूद, RCEP क्षेत्र की अर्थव्यवस्था ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
ली छ्यांग ने कहा कि इस प्रक्रिया में RCEP ने एक अपूरणीय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने सदस्य देशों के बीच साझे विकास के अवसरों को विस्तृत किया है, आर्थिक सुरक्षा का ढांचा मजबूत किया है और नवाचार सहयोग का एक प्रभावी मंच प्रदान किया है।
प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने अपने संबोधन में तीन प्रमुख सुझाव प्रस्तुत किए। पहला, अधिक खुले दृष्टिकोण से एक बड़ा क्षेत्रीय बाज़ार तैयार किया जाए, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को गति मिले। उन्होंने RCEP में हांगकांग की भागीदारी का समर्थन करते हुए सदस्य देशों के विस्तार प्रक्रिया को तेज़ करने का आग्रह किया।
दूसरा, RCEP की गुणवत्ता और स्तर में सुधार के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है- विशेष रूप से बाजार पहुँच, सरकारी खरीद, डिजिटल अर्थव्यवस्था, हरित विकास और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की दिशा में।
और तीसरा, उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा के लिए और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करने चाहिए।
ली छ्यांग ने यह भी दोहराया कि चीन, आसियान की केंद्रीय भूमिका का सदा समर्थन करता रहा है और आगे भी सभी पक्षों के साथ मिलकर वास्तविक बहुपक्षवाद को बढ़ावा देना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन क्षेत्रीय बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की स्थिरता बनाए रखने और RCEP ढांचे के अंतर्गत सहयोग को अधिक ठोस परिणामों में बदलने के लिए तत्पर है।
बैठक में शामिल अन्य देशों के नेताओं ने भी कहा कि विश्व की सबसे बड़ी मुक्त व्यापार व्यवस्था के रूप में RCEP ने अपने लागू होने के बाद से क्षेत्रीय व्यापार और निवेश की उदारीकरण प्रक्रिया को सशक्त बनाया है। उन्होंने माना कि इस समझौते ने क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की लचीलापन बढ़ाने, औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता बनाए रखने तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।
नेताओं ने यह भी जोर दिया कि सभी सदस्य देशों को तंत्र निर्माण को मजबूत करते हुए RCEP के विस्तार को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना चाहिए, जिससे इसकी क्षमता को और अधिक विकसित किया जा सके। साथ ही, व्यापार, निवेश, नवाचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में अधिक ठोस उपलब्धियाँ हासिल करनी चाहिए, ताकि एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और खुली बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के माध्यम से सभी देशों के साझे विकास और समावेशी प्रगति को लाभ पहुँचाया जा सके।