ली छ्यांग पूर्वी एशिया सहयोग नेताओं की बैठकों में भाग लेने के लिए कुआलालंपुर पहुँचे

(CRI)14:59:24 2025-10-27

26 अक्तूबर की दोपहर, चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुँचे, जहाँ वे पूर्वी एशिया सहयोग नेताओं की श्रृंखला बैठकों में भाग लेंगे। ली छ्यांग यह यात्रा मलेशिया के प्रधानमंत्री और वर्तमान आसियान अध्यक्ष अनवर इब्राहिम के आमंत्रण पर कर रहे हैं।

कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलेशिया के यातायात मंत्री, मलेशिया में चीन के राजदूत तथा आसियान में चीन के राजदूत ने प्रधानमंत्री ली छ्यांग का गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह उल्लेखनीय है कि सिंगापुर की अपनी आधिकारिक यात्रा पूर्ण करने के बाद प्रधानमंत्री ली छ्यांग सीधे कुआलालंपुर पहुँचे हैं।