भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू
भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने 26 अक्टूबर की रात से भारत के कोलकाता से चीन के ग्वांगझोउ के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू कर दीं। यह 2020 के बाद पहली बार है जब भारत और चीन के मुख्यभूमि के बीच सीधी उड़ान सेवा बहाल हुई है।
भारतीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, उसी दिन इंडिगो एयरलाइन ने कोलकाता से ग्वांगझोउ की उड़ान एयरबस A320neo विमान से संचालित की गई,, जिसमें 176 यात्री सवार थे। भारतीय पक्ष की योजना है कि आने वाले कुछ महीनों में नई दिल्ली से शंघाई या ग्वांगझोउ के बीच की सीधी उड़ान सेवाएँ को क्रमशः बहाल की जाएँ।

चित्र VCG से है
इंडिगो एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि सीधी उड़ानों की बहाली से दोनों देशों के बीच लोगों और माल की आवाजाही सुगम होगी, और इससे दुनिया के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले तथा सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के रूप में भारत और चीन के बीच संबंध और भी मज़बूत होंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 24 अक्टूबर को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन के मुख्य भूमि और भारत के बीच सीधी उड़ानों की बहाली दोनों देशों के नेताओं की तियानजिन बैठक में हासिल महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से लागू करने की नवीनतम प्रगति है। यह चीन और भारत के 28 करोड़ से अधिक लोगों के मित्रतापूर्ण आदान-प्रदान को सुगम बनाने वाला सकारात्मक कदम भी है।
चीन पक्ष भारतीय पक्ष के साथ मिलकर प्रयास करने के लिए तैयार है, ताकि रणनीतिक दृष्टि और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य से चीन-भारत संबंधों को देखा और संभाला जा सके, ताकि दोनों देशों के संबंधों का सतत, स्वस्थ और स्थिर विकास सुनिश्चित हो, और दोनों देशों तथा उनके नागरिकों को अधिक लाभ पहुंचे, साथ ही एशिया और वैश्विक शांति और समृद्धि बनाए रखने में अपना उचित योगदान दिया जा सकेगा।
 
				 
			