शी चिनफिंग ने थाईलैंड की रानी मां सिरीकित के निधन पर शोक संदेश भेजा

(CRI)08:58:30 2025-10-27

26 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने थाईलैंड की रानी मां सिरीकित के निधन पर थाईलैंड के राजा वजीरालोंगकोर्न को शोक संदेश भेजा। राष्ट्रपति शी ने चीन की सरकार और जनता की ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हुए थाई शाही परिवार, सरकार और थाई जनता के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त की।

अपने संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि रानी मां सिरीकित थाई शाही परिवार और समूचे थाई समाज में अत्यंत आदरणीय थीं। वे चीन-थाईलैंड मैत्री के प्रति सदैव गहरी रुचि और स्नेह रखती थीं। उन्होंने राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के प्रतिनिधि के रूप में चीन की यात्रा की थी और "चीन और थाईलैंड एक परिवार हैं" की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चीन सदैव उनके योगदान और स्नेहपूर्ण भावनाओं को स्मरण रखेगा।