चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा
 (जन-दैनिक ऑनलाइन)14:09:07 2025-10-24 
		
		
पेइचिंग में आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति के चौथे पूर्ण अधिवेशन में गुरुवार को “आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 15वीं पंचवर्षीय योजना तैयार करने संबंधी सिफारिशों” पर विचार-विमर्श किया गया और इसे औपचारिक रूप से अनुमोदित किया गया।
इस योजना का उद्देश्य आगामी पाँच वर्षों में चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए दिशा-निर्देश तय करने के साथ 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास के प्रमुख मार्गदर्शक सिद्धांतों तथा प्रमुख लक्ष्यों को महत्व देना है।
 
				 
			