संचालन शुरू करने के बाद सात वर्षों में हांगकांग-जुहाई-मकाओ पुल से 9.3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने किया आवागमन

23 अक्तूबर 2018 को हांगकांग-जुहाई-मकाओ पुल के आधिकारिक रूप से खुलने के बाद से लेकर 22 अक्तूबर 2025 की सुबह 8 बजे तक, जुहाई रोड पोर्ट से ग्वांगडोंग, हांगकांग और मकाओ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 9 करोड़ 33 लाख 40 हजार से अधिक हो चुकी है, जबकि कुल 1 करोड़ 94 लाख 20 हजार से अधिक वाहनों ने इस मार्ग पर आवागमन किया है। अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक यात्री संख्या 3 करोड़ को पार कर जाएगी, और वाहनों की संख्या 6 लाख से अधिक हो जाएगी।