राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति चीन-अमेरिका सम्बंध में रणनीतिक मार्गदर्शक भूमिका निभाती हैः चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)15:26:13 2025-10-23

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 22 अक्तूबर को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति चीन-अमेरिका सम्बंधों में रणनीतिक मार्गदर्शक भूमिका निभाती है, जिस की जगह नहीं ली जा सकती। चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष घनिष्ठ संवाद में हैं।

ध्यान रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा कि उन की प्रतीक्षा है कि चीन और अमेरिका अगले हफ्ते होने वाले एपेक शिखर सम्मेलन पर व्यापार मुद्दे पर समझौता संपन्न करेंगे ,लेकिन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष शायद नहीं मिलेंगे।

सम्बंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने उपरोक्त बात कही। इसके साथ उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।