चीन में 22 नई राष्ट्रीय स्तरीय महत्त्वपूर्ण आर्द्रभूमियाँ शामिल की गईं
राष्ट्रीय वानिकी और घासभूमि प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांक्सी प्रांत के शानयिन काउंटी में स्थित साङगान नदी सहित 22 आर्द्रभूमियों को राष्ट्रीय स्तरीय महत्त्वपूर्ण आर्द्रभूमि सूची में शामिल किया गया है। इस प्रकार, अब चीन में राष्ट्रीय स्तरीय महत्त्वपूर्ण आर्द्रभूमियों की कुल संख्या 80 हो गई है।
सीपीसी की अठारहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से, चीन ने आर्द्रभूमियों के संरक्षण और पुनर्स्थापन कार्य को लगातार आगे बढ़ाया है।इस दौरान,3700 से अधिक आर्द्रभूमि संरक्षण और पुनर्स्थापना परियोजनाएँ संचालित की गईं, जिनसे 10 लाख हेक्टेयर से अधिक नई या पुनर्स्थापित आर्द्रभूमियाँ जोड़ी गई हैं, जिससे आर्द्रभूमिस्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्तमान तक, देशभर में कुल 82 अंतरराष्ट्रीय स्तरीय महत्त्वपूर्ण आर्द्रभूमियाँ, 22 अंतरराष्ट्रीय स्तरीय आर्द्रभूमि शहर, 80 राष्ट्रीय स्तरीय महत्त्वपूर्ण आर्द्रभूमियाँ, और 1205 प्रांतीय स्तरीय महत्त्वपूर्ण आर्द्रभूमियाँ नामित की जा चुकी हैं, जिससे आर्द्रभूमि स्तरीय प्रबंधन प्रणाली का प्रारंभिक रूप से निर्माण किया गया।
(चित्र VCG से है)
