थाईवान के अधिकारियों के साथ तथाकथित राजनयिक सम्बंध बनाए रखना एक मृत अंत है: चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 20 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर देते हुए कहा कि थाईवान के अधिकारियों के साथ तथाकथित राजनयिक सम्बंध बनाए रखना एक मृत अंत है। यह एक-चीन सिद्धांत का पालन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ठोस पैटर्न को हिला नहीं सकता है, न ही यह समय की सामान्य प्रवृत्ति को बदल सकता है कि चीन अंततः और निश्चित रूप से एकीकृत होगा।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि एक-चीन सिद्धांत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सार्वभौमिक सहमति और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंधों का मूल मानदंड है। एक-चीन सिद्धांत को कायम रखना अंतर्राष्ट्रीय अधिकार, लोगों की इच्छा और समय की प्रवृत्ति है। हम पैराग्वे सहित कुछक देशों और सरकारों को सलाह देते हैं कि वे स्थिति को समझें, अपने लोगों के मौलिक और दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें, तथा यथाशीघ्र सही राजनीतिक निर्णय लें।