20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी का चौथा पूर्णाधिवेशन शुरू

(CRI)10:35:06 2025-10-21

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी का चौथा पूर्णाधिवेशन 20 अक्तूबर की सुबह पेइचिंग में शुरू हुआ। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की ओर से इस पूर्णाधिवेशन पर कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की और आर्थिक तथा सामाजिक विकास की 15वीं पंचवर्षीय योजना बनाने पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के सुझावों (मसौदे) का व्याख्यान किया। बता दें कि यह पूर्णाधिवेशन 23 अक्तूबर तक चलेगा।