चीन में जेनेरटिव एआई के उपयोगकर्ताओं की संख्या 51 करोड़ 50 लाख
चित्र VCG से है
वर्ष 2025 चीनी इंटरनेट आधारभूत संसाधन महासभा 18 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी साइबर सूचना केंद्र से इस महासभा पर जारी जेनेरटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपयोग और विकास रिपोर्ट (वर्ष 2025) से जाहिर है कि इस जून तक चीन में जेनेरटिव एआई के उपभोगकर्ताओं की संख्या 51 करोड़ 50 लाख तक जा पहुंची, जो पिछले साल के दिसंबर से 26 करोड़ 60 लाख बढ़ी। चीनी लोगों में जेनेरटिव एआई की लोकप्रियता दर 36.5 प्रतिशत है।
रिपोर्ट में कहा गया कि जेनेरटिव एआई विभिन्न समुदायों के रोजमर्रा के जीवन में घुल मिल रहा है। अधेड़ व युवा और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग उपयोगकर्ताओं के मुख्य भाग हैं। 40 वर्ष से कम उपयोगकर्ताओं का अनुपात 74.6 प्रतिशत है। जेनेरटिव एआई व्यापक अनुप्रयोग परिदृश्य में प्रयुक्त होते हैं। कृषि उत्पादन, औद्योगिक विनिर्माण और वैज्ञानिक अध्ययन में उस के प्रयोग की खोज सक्रियता से चल रही है।
चीनी साइबर सूचना केंद्र के उप निदेशक चांग श्याओ ने बताया कि वर्तमान में जेनेरटिव एआई के मुख्य प्रयोग परिदृश्यों में सवाल के जवाब, दिनचर्या ऑफिस काम, मनोरंजन, विषयों को रचना शामिल हैं। इसमें जेनेरटिव एआई के उत्पादों से सवाल पूछने के उपयोगकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक है ,जो 80.9 प्रतिशत है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस अप्रैल तक चीन में एआई से जुड़े पेटेंट के आवेदन पत्रों की संख्या 15 लाख 76 हजार है, जो विश्व में कुल आवेदन पत्रों का 38.58 प्रतिशत है और विश्व के पहले स्थान पर है।