इस साल की तीसरी तिमाही में चीन में 17.8 करोड़ लोगों ने देश में प्रवेश किया और देश से बाहर गए
चित्र VCG से है
पेइचिंग समयानुसार 16 अक्तूबर को, चीन के राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन ब्यूरो ने वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए चीन के आव्रजन प्रबंधन पर महत्वपूर्ण आंकड़े जारी करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में, पूरे चीन के आव्रजन प्रबंधन विभागों ने चीन में प्रवेश करने और चीन से बाहर जाने वाले कुल 17.8 करोड़ लोगों की मंज़ूरी दी, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें चीन की मुख्य भूमि के 8.9372 करोड़ निवासी और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र व थाइवान क्षेत्र के 6.8731 करोड़ निवासी शामिल हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 13.8 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की क्रमशः वृद्धि दर्शाते हैं। साथ ही, संबंधित विदेशियों की कुल संख्या 2.0134 करोड़ पहुंची, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 22.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इनमें से 72.46 लाख विदेशियों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश मिला, जो चीन में प्रवेश करने वाले सभी विदेशी आगमनों का 72.2 प्रतिशत है और पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 48.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।