चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अस्थायी युद्धविराम लागू होने का स्वागत व समर्थन किया
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के अस्थायी युद्धविराम लागू करने के फ़ैसले पर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 16 अक्तूबर को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह दोनों पक्षों के साझा हित में है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए अनुकूल है। चीन इसका स्वागत और समर्थन करता है।
एक पत्रकार ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट की चीन के दुर्लभ मृदा निर्यात नियंत्रण उपायों पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा। लिन च्येन ने कहा कि चीन के संबंधित अधिकारियों ने दुर्लभ मृदा निर्यात नियंत्रण नीतियों पर अपनी स्थिति बार-बार स्पष्ट की है। चीन के निर्यात नियंत्रण उपाय अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप हैं और इनका उद्देश्य विश्व शांति और क्षेत्रीय स्थिरता की बेहतर सुरक्षा करना और परमाणु अप्रसार जैसे अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करना है।
उधर संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) और अन्य संगठनों द्वारा जारी एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष दुनिया भर में लगभग 67.3 करोड़ लोग भूख से जूझ रहे थे, जिससे संयुक्त राष्ट्र के 2030 सतत विकास लक्ष्यों में उल्लिखित "भुखमरी उन्मूलन" के लक्ष्य को प्राप्त करने में अभी लंबा रास्ता तय करना है। इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीन वैश्विक खाद्य सुरक्षा की रक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है और संयुक्त राष्ट्र के 2030 सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन में तेजी लाने और एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।