एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में चीन ने पुरुष और महिला टीम खिताब जीते
(CRI)13:50:28 2025-10-16
2025 एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 15 अक्तूबर को भारत के भुवनेश्वर में संपन्न हुई। चीनी पुरुष टीम ने हांगकांग की पुरुष टीम को 3-0 से हराया, और चीनी महिला टीम ने जापानी महिला टीम को 3-0 से हराकर पुरुष और महिला दोनों टीमों के स्वर्ण पदकों पर कब्ज़ा कर लिया।
पहला मैच महिला टीम का फाइनल था, जिसमें चीनी महिला टेबल टेनिस टीम का सामना जापानी महिला टीम से हुआ। अंत में, चीनी महिला टेबल टेनिस टीम ने जापानी महिला टीम को 3:0 के बड़े स्कोर से हराया और महिला टीम चैम्पियनशिप जीती।
पुरुष टीम के फाइनल में, चीनी पुरुष टेबल टेनिस टीम का सामना हांगकांग पुरुष टीम से हुआ। चीनी पुरुष टेबल टेनिस टीम ने हांगकांग पुरुष टीम को 3:0 से हराकर पुरुष टीम चैम्पियनशिप जीत ली।