फ्रांस के राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार चीन-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के लिए चीन आएंगे:चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 14 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की कि फ्रांस के राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार इमैनुएल बोन 15 और 16 अक्टूबर को चीन की यात्रा करेंगे और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय कमेटी के वैदेशिक मामले आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी के साथ नए दौर की चीन-फ्रांस रणनीतिक वार्ता करेंगे।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और स्वतंत्र प्रमुख देश हैं। हाल के वर्षों में, दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-फ्रांस सम्बंधों के स्थिर विकास की स्थिति बनी रही है। चीन इस वार्ता के माध्यम से फ्रांस के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों और समान चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन आदान-प्रदान करने, दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त आम सहमति के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने, आपसी विश्वास को मजबूत करने, सहयोग का विस्तार करने और चीन-फ्रांस सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी सम्बंध के निरंतर विकास को बढ़ावा देने की आशा करता है, ताकि विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि में नए योगदान दिया जा सके।