स्वीडन की विदेश मंत्री चीन की यात्रा करेंगी
(CRI)13:29:55 2025-10-15
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 14 अक्तूबर को नियमित प्रेस वार्ता में घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया माल्मर स्टेनरगार्ड 16 से 17 अक्तूबर तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि चीन स्वीडन के साथ इस यात्रा का लाभ उठाकर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की अहम समानताएं लागू कर पारस्परिक सम्मान, परस्परिक लाभ के आधार पर संवाद मजबूत कर पारस्परिक विश्वास मजबूत करने और सहयोग गहराने को तैयार है ताकि द्विपक्षीय सम्बंध स्थिरता से एक लम्बी दूरी तय करें।