चीन पर अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ निर्णय पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया

(CRI)11:17:43 2025-10-14

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 14 अक्तूबर को अमेरिका द्वारा चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संवाद और धमकी एक साथ नहीं चल सकते। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यदि अमेरिका वास्तव में चीन के साथ समस्याओं का समाधान चाहता है, तो उसे वार्ता के साथ नए नियंत्रणात्मक कदम उठाने की धमकी नहीं देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह चीन के साथ व्यवहार करने का सही तरीका नहीं है। चीन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपनी गलत कार्रवाइयों को सुधारकर सद्भावना और ईमानदार सहयोग की भावना प्रदर्शित करे, ताकि दोनों देश आगे बढ़ सकें।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि दुर्लभ मृदा से संबंधित पदार्थों के निर्यात का प्रबंधन और नियंत्रण चीन सरकार का एक वैध और तार्किक कदम है, जो कानून के अनुरूप अपने निर्यात प्रबंधन प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में उठाया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चीन का यह कदम निर्यात पर रोक लगाने का संकेत नहीं है, बल्कि यह एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसके तहत पहले की तरह ही नियमों के अनुरूप आने वाले आवेदनों को मंज़ूरी दी जाती है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि ऐसे किसी भी कदम को उठाने से पहले चीन ने द्विपक्षीय निर्यात प्रबंधन संवाद तंत्र के माध्यम से अमेरिका को सूचित किया था।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन-अमेरिका मैड्रिड व्यापार वार्ता के बाद अमेरिका द्वारा चीन के खिलाफ बार-बार नियंत्रणात्मक कदम उठाए गए, जिनसे चीनी हितों को गंभीर नुकसान पहुँचा है और वार्ता के लिए आवश्यक सकारात्मक माहौल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन इन कार्रवाइयों का कड़ा विरोध करता है और अपने वैध हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अब तक के चार दौर की व्यापार वार्ताओं से यह स्पष्ट है कि यदि दोनों पक्ष पारस्परिक सम्मान और समानता पर आधारित संवाद की भावना से काम करें, तो मतभेदों के समाधान के रास्ते खोजे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक सलाह-मशविरा ढांचे के तहत संवाद जारी है, और 13 अक्तूबर को दोनों पक्षों ने कार्य-स्तर की बैठक आयोजित की।