चीन द्वारा विकसित हेलीकॉप्टर Z-20T हेलीकॉप्टर एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित होगा
(CRI)09:58:51 2025-10-14

चित्र VCG से है
सातवाँ चीन थ्येनचिन अंतर्राष्ट्रीय हेलीकॉप्टर एक्सपो 16 से 19 अक्टूबर तक चीन के थ्येनचिन शहर में आयोजित किया जाएगा।
12 अक्टूबर को, चीनी थल सेना की विमानन ब्रिगेड से Z-10, Z-20 और Z-20T सहित कई हेलीकॉप्टर थ्येनचिन पहुँचे। उन हेलीकॉप्टरों में Z-20T हेलीकॉप्टर एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित होगा और उड़ान प्रदर्शन करेगा।