ली छ्यांग ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री अमरसुरिया से मुलाकात की

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 13 अक्टूबर की दोपहर बाद चीन की राजधानी पेइचिंग में वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आई श्रीलंकाई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसुरिया से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की।
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने इस अवसर पर बताया कि चीन और श्रीलंका के बीच गहरी परंपरागत मित्रता है और चीन हमेशा श्रीलंका को अपनी पड़ोसी कूटनीति में अहम स्थान देता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन श्रीलंका के साथ परंपरागत मित्रता का प्रचार करते हुए परस्पर लाभकारी सहयोग को गहराना चाहता है और चीन-श्रीलंका साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने के लिए तैयार है ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिल सके।
ली छ्यांग ने विकास रणनीति के संदर्भ में कहा कि चीन श्रीलंका के साथ रणनीति के जुड़ाव को मजबूत करके बेल्ट एंड रोड के गुणवत्तापूर्ण विकास के तहत द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने के लिए इच्छुक है। इसके अंतर्गत कोलंबो पोर्ट सिटी तथा हंबनटोटा के चतुर्मुखी विकास जैसी अहम परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। चीन हरित विकास, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आधुनिक कृषि और समुद्री अर्थव्यवस्था में सहयोग बढ़ाना चाहता है।
चीनी प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चीन श्रीलंका से अधिक श्रेष्ठ उत्पादों का आयात करना चाहता है और चीनी उद्यमों को श्रीलंका में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
वहीं, श्रीलंकाई प्रधानमंत्री अमरसुरिया ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन पर दिए गए महत्वपूर्ण भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने वैश्विक महिला कार्य के विकास के लिए नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। उन्होंने स्वीकार किया कि श्रीलंका-चीन सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। श्रीलंका राष्ट्रपति शी द्वारा प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड पहल तथा वैश्विक शासन पहल का दृढ़ता से समर्थन करता है।
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उनका देश चीन के साथ विभिन्न स्तरों की आवाजाही बढ़ाने की प्रतीक्षा कर रहा है। निवेश, बंदरगाह, बुनियादी ढांचा निर्माण, कृषि, वस्त्र उद्योग, गरीबी उन्मूलन और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने की इच्छा व्यक्त की गई।