शी चिनफिंग और पेंग लियुआन ने वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक समूह फ़ोटो खिंचवाई

(CRI)11:09:46 2025-10-13

वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन 13 से 14 अक्तूबर तक पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने भाग लेने वाले देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों और उनकी पत्नियों के साथ हाथ मिलाया और फ़ोटो खिंचवाईं।