गुगोंग संग्रहालय की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ

गुगोंग संग्रहालय की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ

10 अक्टूबर 2025 को, गुगोंग संग्रहालय(the Forbidden City) ने अपनी स्थापना की शताब्दी — सौ वर्ष पूरे होने का गौरवशाली क्षण मनाया। 1925 में स्वर्गीय पवित्रता द्वार (Qianqingmen) के सामने उस उद्घोष से लेकर — जिसने “जनसाझा युग” की शुरुआत की थी — आज तक, पेइचिंग की मध्य धुरी पर खड़ा यह सांस्कृतिक मंदिर साम्राज्य के निजी उद्यान से लेकर जनता के साझा अनुभव तक की ऐतिहासिक उपलब्धियों का साक्षी रहा है। इस सौ वर्ष की काल-धारा में, विरासत संरक्षण की तकनीक और शिल्पकला की पीढ़ी-दर-पीढ़ी परंपरा जीवित रही है, और आज का “डिजिटल गुगोंग संग्रहालय” तथा “जीवंत गुगोंग संग्रहालय” विश्व सभ्यताओं के साथ गहरे संवाद का सेतु बन चुके हैं।

गुगोंग संग्रहालय के मध्य रेखा द्वार(Wumen) के प्राचीर पर आयोजित “सौ वर्ष की संरक्षण यात्रा” नामक विशेष प्रदर्शनी देश-विदेश से आए आगंतुकों का स्वागत कर रही है। गुगोंग संग्रहालय की शताब्दी समारोह की मुख्य प्रदर्शनी के रूप में, विशेष प्रदर्शनी के लिए 19.5 लाख से अधिक संग्रहित कलाकृतियों में से सावधानीपूर्वक चुनकर, 200 अद्वितीय और दुर्लभ वस्तुएँ प्रदर्शन के लिए चुनी गई हैं। इनमें तीन महान राष्ट्रीय कृतियाँ — “बो युआन पत्र” (Letter to Boyuan), “पाँच बैल चित्रकारी” (Five Oxen Painting) और “क़िंगमिंग त्योहार के दौरान नदी के किनारे” (Along the River During the Qingming Festival) — पहली बार एक साथ प्रदर्शित की गई हैं।
(चित्र VCG से है)