चीनी प्रधानमंत्री ने डीपीआरके की श्रमिक पार्टी की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया

(CRI)14:49:11 2025-10-11

डीपीआरके की श्रमिक पार्टी की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह स्थानीय समयानुसार 9 और 10 अक्तूबर की शाम को राजधानी प्योंगयांग में आयोजित किए गए। इन समारोहों में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य तथा चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए भाग लिया।

ली छ्यांग ने इस अवसर पर आयोजित बड़े पैमाने के सामूहिक अभ्यास, आकर्षक कलात्मक प्रस्तुतियाँ और प्रभावशाली सैन्य परेड का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव तो लाम तथा रूस की यूनाइटेड रशिया पार्टी के अध्यक्ष और रूस की संघीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव से भी मुलाकात की।