चीन और सऊदी अरब करेंगे संयुक्त नौसैनिक प्रशिक्षण
10 अक्तूबर को चीनी रक्षा मंत्रालय के सूचना ब्यूरो के उप निदेशक तथा रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, वरिष्ठ कर्नल च्यांग पिन ने हाल के सैन्य मुद्दों पर जानकारी देते हुए घोषणा की कि चीन और सऊदी अरब अक्टूबर के मध्य से अंत तक सऊदी अरब में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित करेंगे। यह दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच तीसरा संयुक्त अभ्यास होगा, जिसका उद्देश्य भाग लेने वाले सैनिकों के बीच तकनीकी एवं सामरिक आदान-प्रदान को और प्रगाढ़ करना है। साथ ही, यह सहयोग दोनों सेनाओं के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंधों और व्यावहारिक साझेदारी को भी और गहरा करेगा।
च्यांग पिन ने बताया कि अक्टूबर के मध्य से चीनी नौसेना का 48वां रक्षा बेड़ा अदन की खाड़ी और सोमाली तटवर्ती जलक्षेत्र की ओर रवाना होगा। इस बेड़े में मिसाइल विध्वंसक "थांगशान", मिसाइल फ्रिगेट "ताछिंग" और व्यापक आपूर्ति जहाज "थाएहू" शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि चीनी नौसेना बेड़ा ठोस कदमों के माध्यम से “महासागर के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय” की अवधारणा को साकार कर रहा है। इसके तहत वह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के संरक्षण में योगदान दे रहा है।