चीनी विदेश मंत्रालय: चीन और भारत के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर से बहाल

चित्र VCG से है
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाखुअन ने 9 अक्टूबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
एक पत्रकार ने पूछा कि, "भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू की जाएगी । इस पर चीनी पक्ष की प्रतिक्रिया क्या है?"
गुओ जियाकुन ने जवाब देते हुए बताया कि चीन और भारत इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक सीधी उड़ान सेवा पुनः शुरू करेंगे। यह कदम दोनों पक्षों द्वारा 31 अगस्त को थ्येनचिन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में किए गए महत्वपूर्ण समझौते को गंभीरता से लागू करने का नवीनतम उदाहरण है, और साथ ही चीन और भारत के 2.8 अरब से अधिक लोगों के मित्रवत आदान-प्रदान को सुगम बनाने वाला सकारात्मक प्रयास भी है। चीनी पक्ष भारत के साथ मिलकर प्रयास करने को तैयार है, हमें चीन-भारत संबंधों को रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालिक नजरिए से देखना और उन्हें संभालना चाहिए ताकि हम दोनों राष्ट्र पड़ोसी मित्र बन सकें , एक-दूसरे की सफलता के सहयोगी बन सकें और “ड्रैगन और हाथी की जोड़ी का नृत्य साकार करें” , जिससे दोनों देशों के लोग और अधिक लाभान्वित हों और एशिया तथा विश्व के शांति और समृद्धि के लिए उचित योगदान दिया जा सके।