चीन वास्तविक बहुपक्षवाद को कायम रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देगा

(CRI)13:33:29 2025-10-10

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने 9 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित प्रेस कॉन्फ़्रेंस की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में चीन द्वारा प्रस्तुत आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित होने से संबंधित प्रश्न का उत्तर दिया।

कुओ च्याखुन ने बताया कि 6 अक्तूबर को मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में बोलीविया, मिस्र, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सहित लगभग 70 देशों की ओर से चीन द्वारा प्रस्तुत “असमानता उन्मूलन के संदर्भ में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना” विषयक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव में वास्तविक बहुपक्षवाद और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को सशक्त करने, चीन द्वारा प्रस्तावित “आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र ज्ञान केंद्र” मंच की भूमिका को पूर्ण रूप से निभाने, ज़रूरतमंद देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करने और क्षमता निर्माण को सुदृढ़ करने का आह्वान किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित होने पर चीन को बधाई दी। विशेष रूप से विकासशील देशों ने इसे लोगों की वास्तविक आवश्यकताओं का प्रतिबिंब बताया और कहा कि यह प्रस्ताव आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों में निवेश बढ़ाने के लिए विकासशील देशों के साझा आह्वान का प्रभावी उत्तर है।

कुओ च्याखुन ने ज़ोर देकर कहा कि चीन सच्चे बहुपक्षवाद को बनाए रखेगा और समानता तथा आपसी सम्मान के आधार पर सभी पक्षों के साथ संवाद और सहयोग को और अधिक मज़बूत करेगा। उन्होंने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य को स्वस्थ, संतुलित और समावेशी दिशा में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।