विश्व महिला शिखर सम्मेलन पेइचिंग में 13 से 14 अक्तूबर तक आयोजित होगा

(CRI)09:20:25 2025-10-10

9 अक्तूबर को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने नियमित प्रेस कॉन्फ़्रेंस की अध्यक्षता करते हुए आगामी विश्व महिला शिखर सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह शिखर सम्मेलन 13 से 14 अक्तूबर तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति शी चिनफिंग उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे।

कुओ च्याखुन ने कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ और चौथी विश्व महिला महासभा, जिसे “पेइचिंग विश्व महिला सम्मेलन” के नाम से भी जाना जाता है, की 30वीं वर्षगांठ है। 30 वर्ष पूर्व आयोजित उस ऐतिहासिक सम्मेलन में “पेइचिंग घोषणा-पत्र” और “कार्रवाई का कार्यक्रम” को अपनाया गया था, जो वैश्विक स्तर पर महिला सशक्तिकरण और समान अधिकारों की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध हुआ। वर्ष 2020 में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो के माध्यम से पेइचिंग विश्व महिला सम्मेलन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया था और अपने महत्वपूर्ण भाषण में 2025 में पुनः विश्व महिला शिखर सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था।

प्रवक्ता के अनुसार, राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत उस महत्वपूर्ण पहल को साकार करने के लिए चीन 13 से 14 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ मिलकर इस वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन की सह-मेज़बानी करेगा। सम्मेलन का उद्देश्य पेइचिंग विश्व महिला सम्मेलन की भावना का पुनरावलोकन करना, सभी देशों से “पेइचिंग घोषणा-पत्र” और “कार्रवाई का कार्यक्रम” के कार्यान्वयन में तेजी लाने का आह्वान करना, वैश्विक लैंगिक समानता और महिलाओं के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान करना तथा मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को और मजबूत करना है।

कुओ च्याखुन ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में दर्जनों राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख, संसदीय नेता, उप-प्रधानमंत्री और मंत्रिस्तरीय अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख तथा विभिन्न महाद्वीपों से आए मित्रवत व्यक्ति भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर इस शिखर सम्मेलन को सफल और प्रभावशाली बनाने के लिए तत्पर हैं, ताकि यह वैश्विक महिला कार्यों के विकास के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन सके।”