चीनी महावाणिज्यदूत शू वेई ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के उपकुलपति घोष से की भेंटवार्ता
(जन-दैनिक ऑनलाइन)15:02:13 2025-10-09

7 अक्तूबर 2025 को, चीन के महावाणिज्यदूत शू वेई ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. प्रोबीर कुमार घोष से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने चीन और उक्त विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक सहयोग तथा सांस्कृतिक एवं मानवीय आदान-प्रदान को और सुदृढ़ करने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
पश्चिम बंगाल राज्य के शांतिनिकेतन में स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना 1921 में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा की गयी थी। यह इस राज्य की एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है और वर्ष 2023 में इसे यूनेस्को द्वारा विश्व सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता प्रदान की। वर्ष 1937 में स्थापित विश्वविद्यालय का “चीनी अध्ययन केंद्र” चीन-भारत सांस्कृतिक संवाद एवं शैक्षिक सहयोग आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण मंच है।