एकीकरण होगा कायम, "थाईवान स्वतंत्रता" का अंत निश्चित: चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के दफ़्तर का बयान
8 अक्तूबर को चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के दफ़्तर के प्रवक्ता ने लाई छिंग-ते द्वारा "नए दो-राज्य सिद्धांत" को आगे बढ़ाने के संबंध में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि लाई छिंग-ते एक बार फिर सही और गलत में भ्रम पैदा कर रहे हैं, “मुख्यभूमि के खतरे” को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं और "थाईवान स्वतंत्रता" के अलगाववादी भ्रम को भड़का रहे हैं।
प्रवक्ता ने दोहराया कि थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का अभिन्न हिस्सा है, और मुख्यभूमि तथा थाईवान दोनों मिलकर एक ही चीन का निर्माण करते हैं। यह न केवल ऐतिहासिक और कानूनी सत्य है, बल्कि थाईवान जलडमरूमध्य की मौजूदा यथास्थिति का भी अभिन्न अंग है, जिसे बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन शांति को अत्यधिक महत्व देता है, परंतु “थाईवान स्वतंत्रता” की किसी भी विभाजनकारी गतिविधि को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगा।
प्रवक्ता ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन के पास "थाईवान स्वतंत्रता" और बाहरी हस्तक्षेप से संबंधित सभी अलगाववादी कार्यवाहियों को पूरी तरह नष्ट करने की दृढ़ इच्छाशक्ति, ठोस संकल्प और मज़बूत क्षमता है। चीन अपनी राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के साथ-साथ थाईवान के लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास की दिशा स्पष्ट है: एकीकरण कायम रहेगा और "थाईवान स्वतंत्रता" अंततः नष्ट हो जाएगी।