चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने पर्यावरण सहयोग के लिए नई संयुक्त कार्य योजना पर हस्ताक्षर किए
28 सितंबर को पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के यानथाए शहर में 26वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में पिछले वर्ष हुई 9वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया नेताओं की बैठक में हरित परिवर्तन, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की बनी सहमति को पूरी तरह से लागू करने और क्षेत्रीय सतत विकास को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया।
सम्मेलन के दौरान, तीनों देशों ने "पर्यावरण सहयोग के लिए चीन-जापान-दक्षिण कोरिया संयुक्त कार्य योजना (2026-2030)" और "26वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया पर्यावरण मंत्रियों की बैठक की संयुक्त विज्ञप्ति" को अपनाया और उन पर हस्ताक्षर किए। यह संयुक्त कार्य योजना अगले पाँच वर्षों में पर्यावरण के क्षेत्र में तीनों देशों के सहयोग लक्ष्यों, प्रमुख कार्यों और उनके कार्यान्वयन पथों को स्पष्ट करती है। इस पर हस्ताक्षर करके, तीनों देशों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पर्यावरण सहयोग को गहरा करने के अपने दृढ़ संकल्प और कार्यों से अवगत कराया है।
गौरतलब है कि साल 1999 में शुरू हुई यह वार्षिक बैठक, जिसकी मेज़बानी तीनों देश बारी-बारी से करते हैं, ऐसे समय में आयोजित की गई है जब वैश्विक पर्यावरण शासन एक नए ऐतिहासिक चरण में प्रवेश कर रहा है। सम्मेलन के परिणामों के माध्यम से, तीनों देश सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और पेरिस समझौते जैसे अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में नए योगदान देंगे, और साथ ही क्षेत्रीय हरित परिवर्तन को भी बढ़ावा देंगे।