शी चिनफिंग व अन्य नेताओं ने शहीद दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया

(CRI)16:16:53 2025-09-30

इस वर्ष चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है। शहीद दिवस पर जननायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 30 सितंबर की सुबह चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित थ्येनआनमेन चौक पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। शी चिनफिंग और सीपीसी व चीन सरकार के अन्य नेताओं ने इसमें भाग लिया।