चीन ने तमिलनाडु भगदड़ दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की

(CRI)09:18:46 2025-09-30

भारत के तमिलनाडु राज्य में 27 सितंबर की शाम लगभग पौने 8 बजे एक दुखद भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा तब हुआ जब एक राजनीतिक रैली में भाग लेने वाले लोग बड़ी संख्या में मंच की ओर उमड़ पड़े।

चीन ने 29 सितंबर को इस हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। चीनी विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "हमने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर ध्यान दिया है और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना तथा पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति सच्ची सहानुभूति व्यक्त करना चाहते हैं।"

चीनी प्रवक्ता ने यह भी बताया कि भारत में चीनी दूतावास ने तत्काल शोक और सहानुभूति व्यक्त की है, और ज्ञात हो कि इस घटना में किसी चीनी नागरिक के घायल या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।