चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट के लिए निम्न कक्षा (LEO) के 11 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया
(CRI)15:30:53 2025-09-28
27 सितंबर को रात 8:40 बजे, चीन ने ताईय्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च-6ए (Long March-6A) रॉकेट की मदद से सैटेलाइट इंटरनेट के लिए निम्न कक्षा (LEO) के 11 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गए और यह मिशन पूरी तरह सफल रहा। यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला की 597वीं उड़ान थी।