शी चिनफिंग ने मालावी के निर्वाचित राष्ट्रपति मुथारिका को बधाई संदेश भेजा

(CRI)08:24:47 2025-09-28

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 सितंबर को आर्थर पीटर मुथारिका को मालावी का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई संदेश भेजा ।

शी ने कहा कि चीन और मालावी अच्छे दोस्त और साझेदार हैं ,जो सच्चे माइने में मैत्रीपूर्ण हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं ।मुथारिका ने वर्ष 2007 में दोनों देशों के राजनयिक संबंध स्थापना के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया ।राजनयिक संबंध स्थापना के बाद चीन मालावी संबंधों का स्थिर विकास हुआ ,पारस्परिक राजनीतिक विश्वास निरंतर गहरा हो रहा है ,व्यावहारिक सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुईं हैं और एक-दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन किया गया ।

शी ने अपने संदेश में कहा कि मैं आपके साथ समान कोशिश कर चीन मालावी रणनीतिक साझेदारी को निरंतर आगे बढ़ाने और दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण देने को तैयार हूं ।