डीपीआरके की विदेश मंत्री चीन की यात्रा करेंगी

(CRI)08:35:09 2025-09-26

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 25 सितंबर को घोषणा की कि सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर कोरियाई मजदूर पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की सदस्य और विदेश मंत्री चो सोनहुइ 27 से 30 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगी।