भारत में चीनी दूतावास ने चीन लोक गणराज्य स्थापना की 76वीं वर्षगांठ स्वागत समारोह का आयोजन किया

23 सितम्बर 2025 को भारत में चीनी दूतावास ने चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ का स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव चटर्जी समेत भारतीय सरकार, राजनीतिक दलों, उद्यमों, थिंक टैंक, मीडिया एवं भारत स्थित विदेशी राजनयिक मिशनों, प्रवासी चीनी समुदाय, चीनी उद्यमों और चीनी विद्यार्थियों के प्रतिनिधि सहित 600 से अधिक अतिथियों ने समारोह में भाग लिया ।

अपने संबोधन में राजदूत श्वी फ़एहुंग ने कहा कि पिछले 76 वर्षों में, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्व-क्रांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए, साहस के साथ अपने स्वयं के निर्माण को निरंतर सुदृढ़ किया है और चीनी जनता का नेतृत्व करते हुए “ गौरवपूर्ण उठान से समृद्धि और शक्तिशाली बनने ” के इस महान सफर पर एक गौरवशाली इतिहास रचा है और चीनी विशेषता शैली वाली आधुनिकता के माध्यम से चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान को संपूर्ण रूप से आगे बढ़ाने के एक नये युग की शुरूआत की है। पिछले 76 वर्षों में, चीन ने व्यावहारिक कदमों से एक महान शक्ति की जिम्मेदारी का परिचय दिया है, वैश्विक शासन घाटे को दूर करने हेतु चीनी बुद्धिमत्ता और चीनी समाधान प्रस्तुत किए हैं और विश्व शांति के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

राजदूत श्वी फ़एहुंग ने आगे कहा कि चीन और भारत के राजनयिक संबंधों के 75 वर्षों में दोनों देशों के संबंध उतार-चढ़ाव से गुज़रे हैं, लेकिन मित्रता और सहयोग हमेशा मुख्य धारा रही है। हाल ही में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की थियानजिन में सफल भेंट ने चीन-भारत संबंधों को एक नए और उच्चतर स्तर पर ले जाने का नेतृत्व किया है। हम भारत के साथ मिलकर, दोनों देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति को मार्गदर्शक मानते हुए, रणनीतिक दृष्टिकोण बनाए रखने, मैत्रीपूर्ण सहयोग को गहराने, संवाद और संचार को बनाए रखने, बहुपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करने और चीन-भारत संबंधों को स्वस्थ एवं स्थिर मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
मौके पर उपस्थित अतिथियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया, पूरा समारोह का वातावरण उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण रहा।