नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर शी चिनफिंग की विचारधारा पर पाठ्यक्रम व्यवस्था और करिक्यूलम प्रकाशित

(CRI)08:26:46 2025-09-24

हाल ही में नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर शी चिनफिंग की विचारधारा पर पाठ्यक्रम व्यवस्था और करिक्यूलम के बारे में एक पुस्तक सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल प्रकाशन घर से औपचारिक रूप से प्रकाशित कर जारी की गयी।

इस पुस्तक में कुल 26 कोर्सेज़ हैं, जिसका उद्देश्य पार्टी के सदस्यों और अफसरों को प्रशिक्षित करना है।